Thursday, April 05, 2007

परिचर्चा में चर्चा कीजिये पर्यावरण को दिए अपने योगदान की

हिंदी परिचर्चा में मैंने एक विषय बनाया है जिसमें आप पर्यावरण को दिए अपने व्यक्तिगत सहयोग के बारे में अपना अनुभव बाँट सकतें हैं। इस चर्चा में आप उन सब बातों का उल्लेख करें जिससे आप को लगता है कि आप पर्यावरण को सहयोग दे रहे है। इससे ना सिर्फ ये पता चलेगा कि व्यक्तिगत स्तर पर हम पर्यावरण के लिए कितने जागरूक हैं, बल्कि पढने वाले लोगों को भी कुछ नया करने कि प्रेरणा मिलेगी। इस छोटे से प्रयास से शायद हम पृथ्वी का कुछ थोडा सा भला कर सकतें हैं।

तो फिर शुरू हो जाइए और सबको बताइए कि आप क्या कर रहे हैं पर्यावरण के लिए

अगर आपको लगता है आप कुछ करना चाहते हैं और किन्हीं कारणों से नहीं कर पा रहे हैं तो वो भी लिखिए

राग

5 टिप्पणियाँ:

Amit Sachan said...
This comment has been removed by the author.
Udan Tashtari said...

जरुर किया जायेगा.

अनुनाद सिंह said...

बहुत अच्छा! कुछ वास्तविक रचनात्मकता भी होनी चाहिये!

Raag said...

उम्मीद है कि आप लोग भी जल्दी ही अपने योगदान के बारे में लिखेंगे।

हरिराम said...

लोगों में जागृति लाने हेतु कुछ विचार पर्यावरण कड़ी पर प्रकट किए हैं।