Wednesday, September 06, 2006

कुछ कम्प्यूटर की

संपादितः दिनांक 09/11/2006
कई टिप्पणियों के लिए धन्यवाद। पाठकों ने एसे मुफ्त कार्यक्रम के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त की जिससे की किसी भी फाइल को पीडीएफ में बदला जा सके। मुफ्त में पीडीएफ बनाने के लिए दो कार्यक्रम हैं। PDF Creator और Cute PDF। दोनों का तुलनात्मक अध्ययन नहीं किया मैंने, पर दोनो ही अच्छे हैं। यदि आप ओपनआॅफिस के कार्यक्रम प्रयोग करें तो उसमें मूलतः फाइलों को पीडीएफ में बदलने की काबिलियत होती है।


इस बार के चिट्ठे में मैं कुछ एसे कम्प्यूटर कार्यक्रमों के बारे में बताऊँगा जिससे आपके रोज़मर्रा के कुछ काम आसान हो सकेंगे।

1. Foxit Reader - आप पीडीएफ फाइलों को खोलने के लिए अडोब रीडर का प्रयोग करते होंगे। अडोब रीडर मुझे कभी भी नहीं भाया, क्योंकि ये बहुत बड़ा है, धीरे खुलता है, और फाइल पर टिप्पणी नहीं करने देता। फाक्सइट इस सब का जवाब है। ये बहुत ही छोटा है (1 एम बी से कम), तुरंत खुलता है, फाइलों पर टिप्पणी भी करने देता है, अडोब की तरह एक विंडो बंद करने पर सारी फाइलें नहीं बंद करता है। अडोब रीडर हटाने पर कम्प्यूटर भी तेज़ चलता है।

2. Powerdesk - जो पावरडेस्क इस्तेमाल करते हैं, वो सोचते हैं कि लोग विंडोज़ एक्स्प्लोरर क्यों इस्तेमाल करते हैं। पावरडेस्क एक फाइल प्रबंधन कार्यक्रम है, जिसमें विंडोज़ एक्स्प्लोरर से काफी ज्यादा खूबियाँ हैं। पहली बात ये कि ये तुरंत खुलता है, आप विभिन्न फाइलों को इसी मे ज़िप-अनज़िप कर सकते हैं, पूरे कम्प्यूटर की किसी भी जरूरी प्रक्रिया (जैसे कंट्रोल पेनल, डिस्क मैनेजमेंट, विंडोज़ अपडेट) तक इससे पहुँच सकते हैं। कुल मिला कर फाइल प्रबंधन और कम्प्यूटर प्रबंधन आसान हो जाता है।

फिलहाल यहीं तक, बाकि फिर कभी।

अनुराग