Sunday, January 14, 2007

हिन्दी वार्तालाप कक्षा

वर्जीनिया टेक में मैं एक स्वयंसेवक के रूप में एक हिन्दी वार्तालाप कक्षा अगले रविवार से प्रारंभ करने जा रहा हूँ। यह कक्षा हर रविवार करीब एक घंटे की होगी। इस कक्षा में पहले आधे घंटे में हिन्दी के बोलचाल के शब्दों के बारे में चर्चा होगी, तथा आखिरी के आधे घंटे में हिन्दी वर्णमाला, फिर हिन्दी के व्याकरण और धीरे धीरे हिन्दी लेखन की। हिन्दी में बातें करने के लिए कभी किसी फिल्म के हिस्से को देखेंगे, या कोई नया चिट्ठा पढ़ेंगे या किसी किताब का हिस्सा पढ़ेंगे।

आपकी शुभकामनाओं से ये प्रयोग सफल हो सकेगा। अपने अनुभव आगे के कुछ चिट्ठों में बताउँगा।

अनुराग

4 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari said...

अनेकों शुभकामनायें. ईश्वर करे आपका प्रयास सफल रहे.

अनुराग श्रीवास्तव said...

अनुराग,

शुभ कार्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें. इस यज्ञ हेतु यदि मेरे लायक कोई सेवा हो, तो कृपया नि:संकोच बताइयेगा.

अनुराग

Upasthit said...

Anurag ji,
Main hyderabad me hun, yahan se koi khaas sahayata to nahi kar sakta, par kuch yadi aap sonch saken, main prastut rahunga....

Raag said...

आप लोगों की शुभकामनाओं और उत्साहवर्धन का धन्यवाद।